गिरडीह, अक्टूबर 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोरंडीहा बालाजी पेट्रोल पंप के सामने पार्किंग में खड़े दो ट्रक के खलासी से दो मोबाइल की छिनतई किये जाने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार अहले सुबह लगभग चार बजे की है। इस संबंध मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्वासडीह निवासी ट्रक मालिक संजय साहू की शिकायत पर मुफस्सलि थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मोबाइल छिनतई में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस मोबाइल छिनतई के मामले का खुलासा कर दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अजीडीह निवासी सतीश कुमार दास, छाताटांड़ निवासी महावीर कुमार दास एवं भोरंडीहा निवासी शंकर दास उर्फ भागंड़ा दास शामिल है। दर्ज प्राथमिकी में संजय साहू ने कहा है कि 09 अक्तूबर की रात वे अप...