जमुई, जुलाई 20 -- चकाई । निज प्रतिनिधि चकाई-जमुई एनएच 333 में बटिया घाटी के पिपरा मोड़ के समीप शुक्रवार की रात दो ट्रक आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे बड़े एवं भारी वाहनों का परिचालन बाधित हो गया। इससे दोनों ओर जाम की स्थिति बन गई। किसी तरह छोटे एवं हल्के वाहन ही निकल पा रहे थे। करीब 19 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। बड़ी संख्या में यात्री बस एवं मालवाहक ट्रक सड़क के दोनों ओर फंसे रहे। जिससे यात्री एवं वाहन चालक हलकान रहे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात 11 बजे के करीब ईंट लदा एक 14 चक्का ट्रक जमुई से देवघर की ओर जा रही थी। इसी क्रम में एनएच 333 चकाई-जमुई मुख्य मार्ग के बटिया घाटी के पिपरा मोड़ के पास चढ़ाई पर पीछे की ओर ढुलक गई। इसी दौरान पीछे से आ रही एक 18 चक्का ट्रक ने उक्त ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों ट्रक...