गंगापार, जुलाई 22 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के कुरगांव के समीप हंडिया कोखराज बाईपास पर मंगलवार भोर दो वाहनों की टक्कर में चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सोरांव पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। दुर्घटना की सूचना मृतक ट्रक चालक के परिजनों को दिया है। पकरैल थाना महेशकूट जनपद खगड़िया बिहार के अनंत कुमार यादव (40) पुत्र जयप्रकाश ट्रक चालक था। अनंत कुमार कोलकाता से माल लोड कर मानेसर जा रहा था। सोरांव के कुरगांव के आगे चल रहे वाहन ने अचानक ब्रेक मार दिया। पीछे चल रही अनंत कुमार की ट्रक नियंत्रित होकर टकरा गई। ट्रक चालक अनंत कुमार की मौके पर मौत हो गई। हाईवे पर दुर्घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक राधे किशन मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए ...