चतरा, अगस्त 8 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि। हजारीबाग रोड स्थित बानासांड़ी चौंक के पास बुधवार की रात जोरदार टक्कर हो गयी। एक ट्रक आम्रपाली से कोयला लेकर हजारीबाग की ओर जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक हजारीबाग की ओर से आम्रपाली जा रहा था। इस दौरान दोनों ट्रकों के बीच जोरदार भिडं़त हो गयी। घटना में दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गये। जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या (जेएच 19 एफ 0752) और (जेएच 02 एएक्स 7396) में जोरदार टक्कर हो गयी। घटना में चालक सदर थाना के डहुरी गांव निवासी पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दूसरे ट्रक के चालक बाल-बाल बच निकला। ग्रामीणों की मदद से वाहन में फंसा घायल चालक को कड़ी मशक्कत से निकालकर सिमरिया रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया। घटना में चाल...