भागलपुर, अगस्त 27 -- नवगछिया के महदतपुर टोल प्लाजा के आगे एनएच 31 पर मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ट्रक चालक की पहचान करण कुमार (24) पिता सुरेश बैठा घर खोफ़ा बलिया जिला शिवहर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि गिट्टी लदा एक ट्रक नवगछिया से बिहपुर की ओर जा रहा था। चालक की गलती से वह टोल प्लाजा के आगे सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से ही जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में ट्रक चालक का पैर स्टेरिंग के नीचे फंस गया। सूचना पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घायल ट्रक चालक को क्षतिग्रस्त ट्रक से बाहर निकाला। प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे मायागंज भेजा गया। नवगछिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रविशंकर सिंह ने बताया कि ट्रक ने किनारे में खड़ी ट्रक क...