भदोही, जून 14 -- भदोही, संवाददाता। मंडी समिति ककराहीं, गोपीगंज के अफसरों के हाथ दो दिनों में बड़ी सफलता लगी है। डेढ़ करोड़ रुपये की पान सोपारी को दो ट्रकों से बरामद किया गया। संबंधित वाहन स्वामी एवं चालकों की ओर से कोई कागजात न देने के कारण विभागीय कार्रवाई की गई है। उधर, कदम से संबंधित में हड़कंप की स्थित है। गोपीगंज नगर के मंडी समिति ककराहीं के सचिव धीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि आला अफसरों के आदेश पर इन दिनों जीटी रोड के साथ ही प्रमुख मार्गों पर जांच की जा रही है। ताकि अवैध रूप से सामान ले जाने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सके। बताया कि औराई चौराहे पर बुधवार की रात को एक ट्रक को रोका गया, उसमें कर्नाटक से लादकर पान सोपारी वाराणसी ले जाया जा रहा था। चालक एवं वाहन मालिक वैद्य कागजात नहीं दे सके। ऐसे में जुर्माना लगाने के साथ ...