गिरडीह, जुलाई 19 -- गांडेय। गांडेय-जामताड़ा मुख्य मार्ग स्थित अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पननिया मोड़ के पास शुक्रवार सुबह दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। हालांकि टक्कर होने से कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रक के दोनों चालकों को हल्की फुल्की चोट आई है और दोनों ट्रकों को कुछ नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार एक ट्रक भागलपुर से मकई लोड करके धनबाद के बरवाडीह की ओर जा रहा था जबकि दूसरा ट्रक छड़ लोड करके बंगाल से बेगूसराय जा रहा था। इसी क्रम में पननिया के पास तीखे मोड़ रहने के कारण दोनों ट्रक में टक्कर हो गई। घटना को देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अहिल्यापुर पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर अहिल्यापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों ट्रकों को सड़क से साइड करवाया। वर्तमान समय में दोनों ट्रक घटनास्थल पर ही है। ट्रकों के चालक ट्रक की मरम...