सहारनपुर, जून 24 -- सहारनपुर। दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से आए दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के टायर चेक कर रहे क्लीनर की गर्दन कटकर अलग हो गई और ट्रक उसे कुचलता हुआ दूर जाकर रूका। वहीं, हादसे में दूसरे ट्रक का चालक और क्लीनर भी घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसा रविवार देर रात दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे स्थित वन विभाग की नर्सरी के पास हुआ। यहां खनिज से भरा एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था और क्लीनर उसके टायर चेक कर रहा था। इस दौरान बेहट की ओर से आ रहे खनिज से भरे दूसरे ट्रक ने खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अगले ट्रक के टायर चेक कर रहा क्लीनर 25 वर्षीय आबिद पुत्र साबिर निवासी गांव खोखनी थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर ट्रक ...