आरा, नवम्बर 10 -- -अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर अहिमन चक स्थित लाइन होटल के पास रविवार की सुबह हादसा -बालू लेने अजीमाबाद थाने के नूरपुर घाट जाने के दौरान हुआ हादसा -इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाये जाने के दौरान चालक ने रास्ते में तोड़ा दम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव के अहिमन चक स्थित लाइन होटल के पास दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें बेतिया निवासी एक ट्रक चालक की मौत हो। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाये जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। खलासी भी मामूली रूप से घायल हो गया। उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। मृत चालक (पश्चिमी चंपारण) बेतिया जिले के मझौली थाना क्षेत्र के जोकटिया गांव निवासी स्व. शेख हसन जान का 24 वर्षीय पुत्र हैदर अली था। जख्मी खलासी उसी थाना क्षेत्र के ब...