छपरा, सितम्बर 11 -- सहाजितपुर थानाक्षेत्र के मोती छपरा में हादसा यूपी के जवार गांव निवासी बताया गया बनियापुर, एक प्रतिनिधि। सहाजितपुर थानाक्षेत्र के मोती छपरा में एनएच 331 पर गुरुवार को दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक चालक की मौत हो गयी जबकि दूसरे ट्रक पर सवार चालक तथा सहचालक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए हैं। मृतक यूपी के जवार गांव निवासी मोहम्मद सोहराब अली का 22 वर्षीय पुत्र आजम अली है। घटना के बाद दूसरे ट्रक का चालक व सहचालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गए। चर्चा है कि दोनों ने निजी अस्पताल में उपचार कराया। हालांकि उनके नाम व पता की जानकारी किसी को नहीं मिल पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों ट्रक तेज गति से एक दूसरे के विपरीत जा रहे थे। तभी दोनों में जोड़दार टक्कर हो गयी। दोनो ट्रक क्षतिग्रस्त हो गये। टक्कर की आवाज सुन लोग घटना स्थ...