लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 19 -- नीमगांव थाना क्षेत्र के गोला-मोहम्मदी रोड पर रोशन नगर के पास शनिवार सुबह करीब छह बजे दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक के चालक व हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार सुबह तेज रफ्तार में आ रहे दो ट्रक मोहम्दी-लखीमपुर मार्ग पर आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए और एक चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर नीमगांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से गैस कटर से केबिन काटकर फंसे चालक को बाहर निकाला। सभी घायलों को एंबुलेंस से बेहजम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने एक चालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान ...