सोनभद्र, नवम्बर 26 -- डाला(सोनभद्र), स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर सड़क पास कटिंग के समीप राखड़ लोड दो ट्रकों की भिड़ंत होने से मुख्य मार्ग पर ट्रक पलट गई। इससे मार्ग जाम हो गया घटना के बाद वाराणसी-शक्तिनगर सड़क घंटो वनवे रहा। संयोग अच्छा रहा की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। रेणुकूट से राबर्ट्सगंज की तरफ राखड़ लाद कर जा रहे दो ट्रकों बुधवार की सुबह सुबह डाला चढ़ाई के पास आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक डिवाइडर पार हो गए और हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया। हाइवा में लोड राखड़ सड़क पर बिखर गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को बस स्टैंड के पास से लगभग तीन सौ मीटर वनवे कर दिया। घटना में दोनों चालक सुरक्षित बच गए, लेकिन मुख्य मार्ग एक तरफ दो घंटे से अधिक जाम रहा। हाइवा चालक सोनू ने बताया क...