चंदौली, अक्टूबर 25 -- चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही दूसरे ट्रक में भिड़ गई। इससे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते चालक और खुलसी ट्रक के केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और एनएचआई की टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान खलासी की मौत हो गई। बिहार से दोनों ट्रक वाराणसी की तरफ जा रही थी। इस बीच शुक्रवार की देर रात लीलापुर गांव के समीप पीछे चल रही ट्रक ने आगे वाली ट्रक को टक्कर मार दी। घटना में पिछले ट्रक की केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें चालक राजस्थान निवासी 40 वर्षीय आनंद और बिहार रोहतास निवासी खलासी 50 वर्षीय सूर्यदेव यादव केबिन...