सीवान, सितम्बर 24 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के चोरौली बाजार में एनएच 331 पर मंगलवार की सुबह एक बाइक चालक को बचाने में दो बड़े ट्रकों(लॉरी) में जोरदार टक्कर हो गई। इससे एक ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया और उसका ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया। घायल ड्राइवर का इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ट्रक का ड्राइवर चोरौली बाजार पर चाय पी रहा था। चाय पीने के बाद जब चलने लगा तभी एक बाइक चालक सड़क पर गिर पड़ा। बाइक चालक को बचाने के लिए जैसे हीं वह रुका तभी पीछे से आ रही दूसरी ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दिया। इससे पीछे वाला ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया और उसका ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया। इसबीच आगे वाला ट्रक का ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। घायल ड्राइवर को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच...