बिजनौर, मई 1 -- मुरादाबाद हाईवे पर गांव चेलापुर में दो ट्रकों की आमने सामने की टक्कर में एक ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो गम्भीर घायल हो गये। मंगलवार की रात मुरादाबाद हाइवे पर गांव चेलापुर में लकड़ी व गुड़ से भरे दो ट्रको में अमने सामने की भीषण टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीखपुकार मच गयी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तथा मुश्किल से ट्रकों में फंसे घायलो को पुलिस की मदद से ट्रको से निकाला। एक ट्रक के चालक ओम सिंह (32) पुत्र श्यामबिहारी निवासी अथाई नगर थाना शहजादनगर रामपुर की मौत होगयी। जबकि इसी ट्रक में लखवीर सिंह (42) पुत्र विकास कुमार तथा दूसरे ट्रक का चालक अफ़ज़ल (25) पुत्र निसार निवासी खाइखेड़ा थाना ककरौली मुजफ्फरनगर गम्भीर घायल हो गए। दोनों गम्भीर घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलि...