बाराबंकी, नवम्बर 10 -- देवा थाना क्षेत्र में किसान पथ पर माती ओवर ब्रिज पर हुआ हादसा हादसे में दूसरे ट्रक का चालक भी घायल, जिला अस्पताल में भर्ती देवा शरीफ। देवा थाना क्षेत्र में रविवार की शाम किसान पथ माती ओवर ब्रिज पर दो ट्रकों में आमने सामने टक्कर हो गई। इसमें कश्मीर निवासी एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का चालक घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरा है। आमने सामने हुई टक्कर: देवा थाना क्षेत्र में रविवार की शाम ग्राम माती ओवर ब्रिज पर गलत दिशा में जा रहे ट्रक से सामने से आ रहा ट्रक टकरा गया। इस हादसे में एक ट्रक का चालक रोशन लाल निवासी संगरूर पंजाब व दूसरे ट्रक का चालक जावेद (45) निवासी कश्मीर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थ...