लातेहार, नवम्बर 3 -- चंदवा प्रतिनिधि। रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के नवाड़ी-पन्नाटांड़ के समीप रविवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। घटना के संबंध में बताया जाता है कि लातेहार की ओर से आ रही गैस सिलेंडर लदी गाड़ी और चंदवा से लातेहार की ओर जा रही लोहा पाइप लोड ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और ट्रक का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही चंदवा पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तथा तत्परता दिखाते हुए घंटों मशक्कत के बाद गैस कटर की मदद से केबिन को काटकर चालक को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल चालक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स, रांची ...