कटिहार, मई 17 -- कुरसेला। एनएच 31 पर देवीपुर बिशहरी स्थान के पास शुक्रवार की दोपहर दो ट्रकों की आपसी भिड़ंत में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि हादसे के बाद एक ट्रक मौके से भाग निकला, जबकि डाक पार्सल मिनी ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। इसका चालक मामूली रूप से चोटिल हुआ है। डाक पार्सल ट्रक के चालक ने बताया कि मुंगेर से पार्सल का सामान लेकर पश्चिम बंगाल के मालदा जा रहे थे। इसी दौरान बिशहरी स्थान के समीप आगे जा रही ट्रक के चालक ने तेजी से ब्रेक लगा दिया। इस क्रम में वह संभल नहीं सका और आगे जा रही ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...