मुंगेर, जून 15 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को हवेली खड़गपुर- बरियारपुर मुख्य मार्ग के शामपुर के समीप दो टोटो के आमने सामने की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। शामपुर के समीप हवेली खड़गपुर से बरियारपुर की तरफ जा रहा टोटो की बरियारपुर से हवेली खड़गपुर की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार टोटो के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें टोटो पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी व्यक्ति मोहन पासवान है। जिसे आसपास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर मुंगेर रेफर कर दिया। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...