कटिहार, जून 17 -- हसनगंज, संवाद सूत्र कोठीटोला बड़ी नहर समीप दो टोटो की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग बुरी तरह से हुए जख्मी, इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि प्रखंड स्थित जगरनाथपुर पंचायत अंतर्गत कोठीटोला बड़ी नहर समीप सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे दो टोटो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें टोटो पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गए। साथ ही अन्य सवार लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई है। जबकि घटना में टोटो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना को लेकर राहगीर सहित ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। ग्रामीणों की मदद से घायल व्यक्ति को इलाज हेतु हसनगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर टोटो चालक मनोज कुमार व घायल व्यक्ति के परिजनों में सितारा खातून, सहना खातुन ने बताया कि हमलोग दहियारगंज गांव से कसबा गड़बनैली पीरमजार म...