चाईबासा, नवम्बर 19 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिम सिंहभूम जिले की भूमि संरक्षण पदाधिकारी हिमांशु राज ने जगन्नाथपुर और नोवामुन्डी क्षेत्र के भ्रमण के क्रम में विभाग द्वारा स्वीकृत किए गए पर्कुलेशन टैंक के निर्माण में कमियों को देखते हुए दो टैंकों के निर्माण को रद्द कर दिया। साथ ही इन टैंक के निर्माण के लिए स्थल को बदलकर फिर से कार्य करने का निर्देश दिया है। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण स्थल पर जाकर किया। इसी निरीक्षण के क्रम में जगन्नाथपुर और नोवामुन्डी प्रखंड में दो पर्कुलेशन टैंक मिले, जो निर्धारित मानदंडों को पूरा नहीं कर पा रहे थे। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने कल 11 पर्कुलेशन टैकों का निरीक्षण किया, जिसमें से नौ के तालाबों के निर्माण को ठीक बताया, जबकि दो तालाब निर्धारित मानदंडों के अनुरूप नहीं पाए गए। उल्ल...