गढ़वा, अगस्त 10 -- चिनिया, प्रतिनिधि। थानांतर्गत रानीचेरी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास रविवार को तेज रफ्तार दो ऑटो और पीछे से आ रहा बाइक में टक्कर हो गया। घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में रणपुरा गांव निवासी प्रेम प्रसाद की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्ताल रेफर किया गया है। घायलों में प्रेम प्रसाद के अलावा चिनिया मुख्यालय निवासी अमला देवी, सुभाष कुमार, अंधिता कुमारी और ब्यूटी कुमारी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक अमला देवी, सुभाष कुमार, अंधिता कुमारी और ब्यूटी कुमारी ऑटो से गोदरमाना जा रहे थे। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी। इसी दौरान पीछे से आ रहे प्रेम प्रसाद की बाइक भी ऑटो में जा टकराई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।...