सीतामढ़ी, नवम्बर 28 -- नानपुर। पुपरी-बिरौली पथ में खोपी चौक के निकट शुक्रवार की शाम दो टेंपू आमने सामने टकरा गई। इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें बेला निवासी मो मोसाजिद हुसैन के 7 वर्षीय पुत्र नाजिद हुसैन की मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान रस्ते में हो गई। वहीं तीन अन्य का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है।सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची।दोनों टेंपू को जब्त किया और टेंपू पिकअप के चालक को हिरासत में लिया। साथ ही मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।लोगों ने बताया कि टेंपू पुपरी से सवारी ले कर बेला की ओर जा रहा था। खोपी चौक के निकट डुमरा विश्वनाथपुर की ओर से आ रहा टेंपू पिकअप ने सामने से ठोकर मार दी। इसके बाद यात्रियों में चीख पुकार होने लगी।चीख सुन आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे।...