लातेहार, फरवरी 11 -- मनिका,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लुटेरावाबर गांव के पास दो टेंपू में आमने-सामने की टक्कर सोमवार को हो गई। जिसमें ललन कुमार सतबरवा, करीना कुमारी नामुदाग, दिनेश प्रसाद सतबरवा, शारदा कुमारी नामुदाग, चंदन उरांव नामुदाग, राधा कुमारी नामुदाग व आनंद कुमार सतबरवा घायल हो गए है। सड़क दुघर्टना के बाद स्थानीय लोगों ने थाना के एएसआई मनोज कुमार दुबे ने सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर सभी को पुलिस वाहन में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर दिव्य क्षितिज कुजूर ने सभी घायलों को इलाज किया। इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल शारदा कुमारी और दिनेश प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने दोनों टेंपू को जप्त कर लिया ह...