नई दिल्ली, जुलाई 23 -- मिनीरत्न कंपनी बीईएमएल लिमिटेड अपने शेयर को 2 टुकड़ों में बांटने जा रही है। बीईएमएल को अब रक्षा मंत्रालय से एक ऑर्डर मिला है। कंपनी को रक्षा मंत्रालय से मिला यह ऑर्डर 293.82 करोड़ रुपये का है। इस ऑर्डर में बीईएमएल लिमिटेड को हाई मोबिलिटी व्हीकल्स (HMV) 6X6 की सप्लाई करनी है। कंपनी के शेयर बुधवार को BSE में 4286.10 रुपये पर बंद हुए हैं। बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4874.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2346.35 रुपये है। दो टुकड़ों में शेयर बांटने की मंजूरीमिनीरत्न कंपनी बीईएमएल लिमिटेड (BEML) के बोर्ड ने 21 जुलाई 2025 को हुई मीटिंग में अपना शेयर बांटने (स्टॉक स्प्लिट) की मंजूरी दी है। कंपनी अपने शेयर को 2 टुकड़ों में बांटेगी। मिनीरत्न कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने श...