सहरसा, जुलाई 7 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा पंचायत अंतर्गत नसरत चकला मुसहरी गांव में शनिवार को छह वर्षीय मासूम सुजीत कुमार को एक जहरीले कोबरा सांप ने डस लिया। जिससे उसकी कुछ ही देर में मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव और परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार गांव के खेत की मेड़ की छटाई के दौरान एक कोबरा सांप दो हिस्सों में कट गया था। किसान काम छोड़कर घर लौट गए। लेकिन कुछ देर बाद सुजीत खेलते-खेलते उसी मेड़ की तरफ चला गया। जहां कोबरा ने बच्चे को डंस लिया। सांप के डसने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। परिजन पहले झाड़-फूंक के लिए ले गए लेकिन स्थिति नहीं सुधरी। फिर अस्पताल ले जाने के क्रम में ही रास्ते में सुजीत ने दम तोड़ दिया। इस हृदयविदारक घटना के बाद मां सुकित देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पर...