सिद्धार्थ, नवम्बर 16 -- औराताल, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के गौराही गांव में शनिवार दोपहर दो झोपड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे वह राख में तब्दील हो गई। आग लगी में घरेलू सामान व गल्ला जलकर राख हो गया है। पीड़ितों के मुताबिक लगभग 15 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। गौराही गांव निवासी नीलम पत्नी रामानुज का परिवार झोपड़ी में रहकर जीवन यापन कर रहा था। शनिवार सुबह गांव के से सिवान में खेती कार्य के लिए गया था। पड़ोसियों से लगभग 12 बजे सूचना मिली कि रिहाइशी झोपड़ी में आग लग गई है। वहां से भागकर जब तक मौके पर पहुंचे तब तक भड़की आग से बगल की पूनम पत्नी सूरज की झोपड़ी भी जलने लगी। दोनों परिवार के लोग व ग्रामीण नल से पानी बाल्टी में भर कर डालने लगे लेकिन तब तक झोपड़ी जलकर राख में तब्दील हो गई। इससे चारपाई, रजाई-गद्दा, साइकिल...