मधुबनी, सितम्बर 24 -- बेनीपट्टी। बेनीपट्टी थाना के महमदपुर एवं नंदी-भौजी चौक पर दो ज्वेलरी की दुकानों में चोरों ने सोमवार की रात ताला तोड़कर करीब पांच लाख रूपये की आभूषणों की चोरी कर ली है। सूचना पर पहुंची एसआई संजय कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। पीड़ित दुकानदारों ने अलग-अलग आवेदन थाना को दिया है। महमदपुर स्थित ऊं शिव ज्वेलर्स के प्रो. भटहीसेर गांव के मुकेश ठाकुर ने बताया कि चोर शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया। सेफ एवं आलमीरा का ताला तोड़कर करीब 20 हजार रूपये नगदी सहित पांच लाख रूपये की सोना, चांदी का आभूषण की चोरी कर लिया। साथ ही कुछ आवश्यक कागजात भी चोर अपने साथ ले गया। वहीं नंदी भौजी चौक स्थित जयमाता दी ज्वेलर्स के मालिक गोविंद ठाकुर ने बताया कि दुकान के कैंची गेट का ताला तोड़कर करीब 40 हजार का आभूषण चुरा लिया।

हिंदी हिन्दुस...