मुंगेर, मई 11 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि । पूर्व रेलवे कोलकाता प्रशासन ने गर्मी बढ़ते और हिल स्टेशन पर जाने वाले यात्रियों की मांग को देखते हुए भागलपुर और हावड़ा से दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी तथा भागलपुर और नई दिल्ली के बीच दो समर स्पेशल ट्रेनों में कुल 30,400 बर्थ की सुविधा मिलेंगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के इंचार्ज सीपीआरओ डिप्ती मॉय दत्ता ने दी है। उन्होंने कहा कि पूर्वी रेलवे यात्रियों की सुविधा और सुविधा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है, खासकर गर्मियों के मौसम जैसे बढ़ती मांग के दौरान यात्रियों की जरूरतों को सक्रिय रूप से विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रेन नंबर 03039 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी समर स्पेशल 10 मई को रात्रि 12.10 बजे हावड़ा से रवाना होगी...