लखनऊ, दिसम्बर 9 -- अभियान लखनऊ प्रमुख संवाददाता शहर को साफ सुथरा बनाने और सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार को बड़ा अभियान चला। नगर निगम ने जोन-7, जोन-8 और जोन-2 में सघन और व्यवस्थित अभियान चलाया नगर निगम ने दो जोनों में अवैध कब्जों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाकर यातायात को सुगम बनाने का काम किया। अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने किया। खुर्रम नगर पुलिस स्टेशन से मछली मंडी तक तथा बंधा रोड के आसपास अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 8 तराजू, 10 कैरेट और 3 बैटरी जब्त की गईं, जबकि 5 काउंटर, 2 ठेले और 4 गुमटियों को ध्वस्त किया गया। अवध चौराहे से समरखेड़ा तक फैले अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान 1 टेबल, 2 प्लास्टिक कुर्सियां, 2 तख्त तथा विभिन्न पोस्टर-बैनर जब्त किए गए। दोबारा अतिक्रमण न करने के लिए संबंधित व्यक्तियों को सख्त चेतावनी...