मुजफ्फरपुर, फरवरी 12 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर दुबहा स्टेशन की समस्याओं से अवगत कराया है। पूर्व मंत्री ने बताया है कि मेरा गांव दुबहा है। यहां कोरोना के समय में ट्रेनों का ठहराव बंद किया गया था, जिसे अब तक बहाल नहीं किया जा सका है। इससे इस इलाके के छात्र, मजदूरों को अधिक परेशानी होती है। जनहित में दुबहा स्टेशन पर मिथिला एक्सप्रेस व सोनपुर-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन का ठहराव दिया जाए। साथ ही मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के बीच दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की। पत्र लिखने पर मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष मुरारी चौहान और पूर्व मुखिया अशोक सिंह ने पूर्व मंत्री का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...