मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के प्रशिक्षक दिलीप शुक्ला ने इस सप्ताह दो जिलों के जेलों में बंदियों को योग और प्राणायाम सिखाया। प्रिजन स्मार्ट कोर्स के तहत मुजफ्फरपुर जेल में 236 और शिवहर जेल में 205 बंदियों को प्राणायाम और सुदर्शन क्रिया सिखाया। मुजफ्फरपुर में सुबह और दोपहर में शिवहर में कार्यक्रम कराया गया। मंडल कारा शिवहर में साप्ताहिक योग शिविर 27 नवंबर से चल रहा था, जिसका समापन गुरुवार को हुआ। बंदियों को ध्यान लगाकर एकाग्रचित हो शरीर में हो रही सूक्ष्म क्रियाओं का अनुभव करना सिखाया गया। इससे बंदियों ने शारीरिक व मानसिक लाभ महसूस किया। यह एक सप्ताह का निश्शुल्क कार्यक्रम अति शिक्षाप्रद मनोरंजक व प्रेरणादायक रहा। शिविर के अंतिम दिन सत्संग व प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बंदियों ने ...