गोरखपुर, जून 1 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण, राजस्व ग्राम जंगल सिकरी उर्फ खोराबार और खोराबार उर्फ सूबा बाजार में अधिग्रहित जमीन के 244 काश्तकारों के मुआवजे का चेक सोमवार को अर्जन पुनर्वासन एवं पुर्न व्यवस्थापन प्राधिकरण (लारा कोर्ट) में जमा करा देगा। शनिवार को प्राधिकरण बैंक से तकरीबन 57 करोड़ रुपये की डीडी बनवाने की कोशिश में जुटा था लेकिन महीने के अंतिम दिन बैंक डीडी बनाने में आनाकानी करता रहा। उसके बाद काश्तकारों एवं उनके अधिवक्ता की मांग पर प्राधिकरण के लेखा विभाग ने चेक बना कर लारा कोर्ट में जमा करने के लिए अपने अधिवक्ता बीपी मिश्रा को सौंप दिया। 29 जनवरी को लारा कोर्ट से राजस्व ग्राम जंगल सिकरी उर्फ खोराबार और खोराबार उर्फ सूबा बाजार के काश्तकारों के पक्ष में बढ़ा मुआवजा ब्याज के साथ देने का निर्णय हुआ था। 20...