सासाराम, मई 5 -- दिनारा, एक संवाददाता। सरकारी स्तर पर अनुसूचित जाति-जनजाति के उत्थान के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। इससे दलित-महादलित समुदाय के लोगों का सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक विकास भी हुआ है। बावजूद अनुसूचित जाति में कुछ ऐसे भी परिवार हैं, जिन्हें सरकारी योजनाओं की न तो जानकारी है और न ही उनको किसी प्रकार का लाभ मिला है। इन्हीं में से एक है प्रखंड क्षेत्र की सैसड़ पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 मैरा गांव के महादलित परिवार। महादलित परिवार से आने वाली संगीता देवी पति जनार्दन बैठा का परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से कोसो दूर है। हालत यह है कि यह परिवार दो जून की रोटी को मोहताज है। इनका राशन कार्ड भी नहीं बना है। बतायी कि कार्ड बनता तो राशन मिलता। तब कुछ परेशानी दूर होती। कहा कभी-कभी गांव के लोग दया कर कुछ अनाज दे देते हैं, जो पर्याप्त न...