मुजफ्फर नगर, जून 25 -- भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की सभा में जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी ने कहा कि विगत 19 जून को नई मंडी थाने पर निहत्थे किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर किसानों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. संजीव तोमर द्वारा एसएसपी कार्यालय पर दो जुलाई को महापंचायत बुलाई गई है। उन्होंने कस्बे के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचने पर बल दिया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष शहजाद मलिक, सिराजुद्दीन, नितिन शर्मा, सोनू, मुजफ्फर अली, शानू पहलवान, मेहरबान, इश्तियाक, हारून, सलमान, सलीम, जब्बार, अजमत सैफी, खालिद आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...