मुजफ्फरपुर, मार्च 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कृषि कार्य में ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने में अब जीविका दीदीयां अहम भूमिका निभाएंगी। इसके लिए विशेष प्रोजेक्ट के तहत जिले के पूर्वी और पश्चिमी अनुमंडल से एक-एक जीविका दीदियों का चयन ड्रोन उड़ाने के लिए किया जाएगा। विभाग ड्रोन खरीदारी में 60 प्रतिशत अनुदान के साथ इन्हें नि:शुल्क ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण भी देगा। अनुमंडल स्तर पर यह प्रयोग सफल होने पर प्रत्येक प्रखंड और पंचायत स्तर पर भी जीविका दीदियों को अनुदानित दर पर ड्रोन उपलब्ध कराया जाएगा। जीविका दीदियों के माध्यम से किसान खेत में छिड़काव करा सकेंगे। इसपर किसानों को भी 50 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा। बता दें कि अबतक किसान खेतों में कीटनाशकों और उर्वरक के छिड़काव का पुराना तरीका अपना रहे हैं। अधिक देर तक इन कीटनाशकों के छिड़काव के दौरान क...