धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद। बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया के जीएम सुधाकर प्रसाद का तबादला मुख्यालय स्थित सेफ्टी व रेस्क्यू विभाग में कर दिया गया है। वहीं गोविंदपुर एरिया का जीएम सिजुआ एरिया के एडिशनल जीए किशोर कुमार सिंह को बनाया गया है। चीफ मैनेजर माइनिंग/एडिशनल जीएम गोविंदपुर एरिया जयंत कुमार जायसवाल को प्रोजेक्ट आफिसर न्यू आकाशकिनारी कोलियरी बनाया गया है। न्यू आकाशकिनारी के पीओ कैसर इमाम खान को एरिया मैनेजर (प्लानिंग) कतरास एरिया और मृंत्युजय मिश्रा को एडिशनल जीएम गोविंदपुर एरिया की जिम्मेदारी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...