धनबाद, अगस्त 10 -- धनबाद ब्लॉक टू एरिया के जीएम गणेशचंद्र गणेश साहा का स्थानांतरण जीएम अंडरग्राउंड एवं साइडिंग (कोयला भवन) किया गया है। वहीं ब्लॉक टू के एजीएम कुमार रंजीव को ब्लॉक टू का जीएम बनाया गया है। चीफ मैनेजर एमके मिश्रा को एजीएम गोविंदपुर से, एजीएम सिजुआ एरिया तथा जेके जायसवाल को पीओ एनएकेसी, गोविंदपुर एरिया को एडिशनल चार्ज एजीएम गोविंदपुर एरिया दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...