सीतामढ़ी, फरवरी 3 -- पिपराही, एक संवाददाता। पूर्वी चम्पारण को शिवहर जिला से जोड़ने वाली अम्बा-जिहुली सड़क के क्षतिग्रस्त रहने से इस होकर वाहनों की आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। सड़क पर कई जगहों पर बड़े- बड़े गड्डे बन आए हैं। जिससे इस होकर गुजरने वाले वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है। बाढ एवं बरसात से यह कच्ची सड़क हर साल क्षतिग्रस्त होती रहती है। हल्की बारिश हो जाने के बाद गड्ढों में पानी तथा कीचड़ हो जाने से इस होकर आवागमन बाधित हो जाता है। विगत वर्ष क्षतिग्रस्त सड़क पर ईंट डालकर आने जाने लायक बनाया गया था। किन्तु ईंट के टूकड़े फिर से धंसकर सङक जानलेवा हो गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्वी चम्पारण तथा शिवहर जिला सीमा पर लगभग 600 मीटर की दूरी में सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ है। बताया जाता है कि उक्त स्थल पर सरकारी जमीन नही होन...