भभुआ, सितम्बर 23 -- कुकुड़ा, नावाडीह, लिल्ली, थिलोई, सिसवार, धवपोखर, तेनुआ, शिवपुर के लोग आते-जाते हैं इसी मार्ग से भभुआ, चेनारी, बेलांव, तेलारी का तय करते हैं सफर, गड्ढों से हो सकते हैं हादसे (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। कैमूर और रोहतास जिलों को जोड़नेवाले दुबौली-तेनुआ पथ में गड्ढे उभरने लगे हैं, जिससे पैदल आने-जानेवाले राहगीरों, चालकों और यात्रियों को परेशानी हो रही है। वह हिचकोले खाते गंतव्य स्थानों पर पहुंचते हैं। ऐसी सड़क से यात्रा करने में सबसे ज्यादा परेशानी अस्पताल आनेवाली गर्भवती महिलाओं को होती है। वैसे तो वृद्ध और बच्चे भी परेशान हो जाते हैं। वृद्धों की हड्डी में दर्द होने लगता है। सिसवार के सतेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, धवपोखर के सुरेंद्र पाठक, तेनुआ के विनय सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क करीब तीन किमी. लंबी है। इस पथ म...