बगहा, अगस्त 7 -- नगर के वार्ड नं. 19 से होकर गुजरने वाली इमली चौक के रास्ते गोपालगंज जाने वाली सड़क में जाम, खराब रोड व बारिश में जलजमाव के कारण राहगीरों के साथ-साथ मुहल्लेवासियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरफराज आलम व उदय प्रसाद कहते हैं कि गोपालगंज से पश्चिम चंपारण के जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क पर वाहनों की आवाजाही अधिक होती है। सड़क पर यातायात का बोझ प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। मुख्य सड़क पर जाम की समस्या नासूर बन चुकी है। इसका मुख्य कारण दो जगहों पर सड़क का संकीर्ण होना तथा बड़े माल वाहक ट्रकों की आवाजाही है। सरफराज अख्तर व सेराज खान बताते हैं कि इस सड़क के एक हिस्से में पश्चिम तरफ बनाये गये नाले की ऊंचाई सड़क से अधिक है। बरसात में बारिश होने पर सड़क पर जलजमाव हो जाता है। इससे सड़क भी खराब हो रही है। पानी की निकासी के लिए मोह...