बिजनौर, मार्च 4 -- जिले की तहसील चांदपुर मेरठ की तहसील मवाना हस्तिनापुर चांदपुर दो जिलों को जोड़ने वाले सड़क नारनौर हस्तिनापुर के बीच गंगा नदी पर बने पुल की सड़क बाढ बरसात के पानी से क्षतिग्रस्त हो गई थी। कई माह तक पुल की टूटी एप्रोच रोड नहीं बनने से लोग नाव का सहारा लेकर नदी पार जान जोखी में डालकर एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुंच पाते थे। कई महा वीत जाने के बाद विभाग की कुंभकरण इन टूटी गंगा नदी के पुल की टूटी अप्रोच जिओ ट्यूब लगाकर पानी को रोका गया गंगा नदी पार करने का एक सहारा बना। टूटा फूटा मार्ग होने के कारण इस पर कई हादसे भी हुए। क्षेत्र के किसान मजदूर राहगीर व्यापारी एक जिले से दूसरे जिले में नौकरी करने वाले लोग बड़ी दिक्कत का सामना अपने गर्तव्य स्थान तक पहुंच पाते थे। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समाजसेवी किसान समाचार पत्रों के माध्यम से...