बलिया, दिसम्बर 20 -- बलिया, संवाददाता। बेल्थरारोड नगर पंचायत के दो युवकों की हत्या के जिस मुख्य आरोपी को दो जनपदों की पुलिस खोज रही थी, उसने शनिवार की देर शाम मऊ नगर कोतवाली में पूरी ठाट से जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद दोनों जिलों में चर्चाओं का बाजार तेज हो गया। हालांकि दोनों जनपदों के पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते रहे। कस्बा के यादव नगर निवासी राहुल यादव उर्फ आयुष की 13 दिसम्बर की देर शाम गोली मार दी गयी। घायल युवक की उसी दिन रात में वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस घटना में मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के जलपुरवा निवासी रॉबिन सिंह समेत चार के खिलाफ पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया। हत्याकांड को लेकर लोगों में गम के साथ-साथ गुस्सा भी था। इसी बीच, 25 नवम्बर को मऊ जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के मयारी गांव के ...