लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- ढखेरवा, संवाददाता। बिना लाइसेंस के ढखेरवा में चल रहे एक मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित कोडीन कफ सीरप बिक्री व भंडारण की सूचना के बाद औषधि विभाग ने अचानक छापा मारा। खीरी की औषधि निरीक्षक और हरदोई की औषधि निरीक्षक की गठित टीम ने ढखेरवा पुलिस टीम के साथ अचानक छापा मारा तो यहां आठ पेटी में रखी करीब 1133 कोडीनयुक्त कफ सीरप की शीशियां बरामद हुईं। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ पढुआ थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि दूसरा फरार हो गया। कोडीनयुक्त कफ सीरप प्रतिबंधित होने के बाद इसकी बिक्री व भंडारण को लेकर लगातार निगरानी चल रही है। कोडीनयुक्त कफ सीरप को लेकर आयुक्त औषधि प्रशासन ने खीरी व हरदोई की औषधि निरीक्षक की टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया। औषधि निरीक्षक बबीता रानी ने बताया कि...