गुड़गांव, जुलाई 29 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर क्राइम पुलिस ने दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार कर एक बड़े ऑनलाइन धोखाधड़ी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि इन जालसाजों ने पूरे भारत में 32 करोड़ 90 लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था, जिसके संबंध में कुल 5900 शिकायतें और 198 एफआईआर दर्ज हैं। सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशु दीवान ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस टीमों ने धीरज सिंह निवासी गांव बांद्रा, जिला अलवर (राजस्थान) और प्रिंस प्रताप निवासी गांव नकटाई, जिला एटा (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा इन आरोपियों के कब्जे से बरामद किए गए तीन मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड का इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) से विश्लेषण कराया गया। इस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इन आरोपि...