भागलपुर, अक्टूबर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। कोलकाता से पटना के बीच गंगा नदी में चलने वाले दो टूरिस्ट क्रूज के माध्यम से 40 विदेशी सैलानी मंगलवार को भागलपुर पहुंचे। यूरोपीय देश अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया व अन्य देश के सैलानियों ने शहर के जैन सिद्ध क्षेत्र, बुनकर क्षेत्र समेत दशहरा की रौनक देखी। कोलकाता से पांडवा क्रूज से 18 और 22 टूरिस्ट एबीएन राजमहल क्रूज से आए। भागलपुर घूमने के बाद पांडवा क्रूज सुल्तानगंज की ओर व एबीएन राजमहल कहलगांव की ओर निकला। बता दें कि सितंबर से मार्च तक टूरिस्ट सीजन में गंगानदी में पांडवा, राजमहल व गंगा विलास नामक टूरिस्ट क्रूज कई फेरे लगाएगा। इससे आए सभी टूरिस्ट जिले के कहलगांव स्थित विक्रमशिला महाविहार, भागलपुर के जैन सिद्ध क्षेत्र चंपापुर व सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ मठ का अवलोकन करेंगे। गंगा का जलस्तर अधिक रहने के का...