लातेहार, जनवरी 15 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के मुरारी लाल और इकबाल सिंह की जविप्र दुकान में लगभग 75 कार्डधारियों की ई केवाईसी अब तक नहीं हो सकी है। हालांकि उन कार्डधारियों की ई केवाईसी अभी जारी ही है। बभनडीह के डीलर इकबाल सिंह ने बताया कि उनकी दुकान में करीब 300 कार्डधारी हैं, उनमें से लगभग 35 कार्डधारियों की ई-केवाईसी नहीं हो सकी है। वहीं डीलर मुरारी लाल ने बताया कि उनके जविप्र दुकान में करीब 40 कार्डधारियों की ई केवाईसी नहीं पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...