दरभंगा, सितम्बर 13 -- दरभंगा। शहर के मिर्जापुर निवासी व्यावसायी स्व. निर्मल कानोडिया की ओर से मरणोपरांत किए गए नेत्रदान पर उनके सम्मान में गुरुवार को श्रद्धांजलि सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इससे पूर्व मार्च 2024 में उनकी धर्मपत्नी स्व. सुधा देवी कानोडिया ने भी मरणोपरांत नेत्रदान किया था। इस प्रकार यह दंपती दरभंगा से दूसरा नेत्रदानी दंपती बन गया है। पवन बगड़िया ने कहा कि निर्मल कानोडिया का यह कदम पूरे समाज को प्रेरणा देता रहेगा। बनवारी लाल सरावगी ने कहा कि नेत्रदान समाज की सबसे बड़ी सेवा है। राजेश बोहरा ने कहा कि समाज में नेत्रदान को लेकर जागरूकता निरंतर बढ़ रही है। स्व. कनोडिया के भतीजों नीरज कनोडिया एवं धीरज कनोडिया को दधिचि देहदान समिति, बिहार की ओर से शॉल-दुपट्टा एवं समिति के अध्यक्ष सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद व महासचिव...