अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददता। रोटी बैंक न्यू संस्था ने गुरुवार को लोगों की आर्थिक सहायता के क्रम में गांव गढ़मई के पास कमालपुर में दो गरीब कन्याओं के विवाह के लिए बारातियों की दावत और सारा सारा सामान परिवार को सौंपा। संस्थापक नेमसिंह सोलंकी ने कहा कि कन्यादान महादान होता है और जब भी कन्यादान करने का अवसर प्राप्त हो अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि दो बेटियों के विवाह की दावत का पूरा सामान और कन्यादान के लिए कुछ धनराशि और साड़ियां परिवार वालों को सौंप कर बेटियों को आशीर्वाद प्रदान किया। रोटी बैंक संस्था के सभी सदस्यों ने योगदान किया। दुर्गेश सोलंकी, ममता सिंह, पूजा सेंगर, मधुरानी जादौन, विपिन सोलंकी, ठा. कमल प्रताप सिंह, संदीप तोमर, धीरज सिंह, धर्मवीर सिंह राघव, प्रज्ज्वल सोलंकी, रिंकू शर्मा, गिरीश सिंह, प्रमोद कुमार, ज...