फतेहपुर, नवम्बर 10 -- सुल्तानपुर घोष,संवाददाता। अफोई गांव में रविवार का दिन हमेशा के लिए गम का दिन बन गया। जिस घर से आज बैंड-बाजे की धुन और बारात की रौनक उठनी थी, वहां सुबह ही मातम छा गया। ट्रैक्टर पलटने से दुल्हन के फुफेरे और चचेरे भाई की मौत के बाद गांव का माहौल शोक में डूब गया। सुबह-सुबह तकिया पर मजरे अफोई मोहल्ले के महमूद की बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच उजैर और फराज ट्रैक्टर लेकर शादी का सामान लेने गौती गांव गए। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। लौटते वक्त मोहम्मदपुर गौती पुल से कुछ कदम पहले ट्रैक्टर का अगला पहिया निकल गया और ट्रैक्टर पंद्रह फिट गहरी खाई में पलट गया। पलभर में खुशियों का घर मातम में बदल गया। उजैर और फराज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर पहुंचते ही अफोई गांव में कोहराम मच गया। वर और वधू पक्ष के घर...